Dharm

गुरू शिष्य परम्परा का महोत्सव है गुरूपूर्णिमा-स्वामी अच्यूतानन्द तीर्थ

विक्की सैनी

हरिद्वार, 5 जुलाई। सिद्धपीठ भूमा निकेतन में ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव निष्ठा व श्रद्धा के साथ मनाया गया। भूमापीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज ने अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन अनन्तश्री विभूषित स्वामी भूमानन्द तीर्थ महाराज की प्रतिमा एवं उनके चरण पादुकाओं का पूजन अर्चन किया ।
इस अवसर पर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना संक्रमण महामारी से जूझ रहा है। उन्होंनें कहा कि गुरुपूर्णिमा महोत्सव गुरु-शिष्य परम्परा का महोत्सव है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी भूमा निकेतन पहुंचकर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान स्वामी सर्वेश स्वरुप ब्रह्मचारी, आलोक शर्मा, अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, हरवीर सिंह, अपर भाजप नेता विकास तिवारी, पार्षद अनिल मिश्रा, अनिरुद्ध भाटी, जितेन्द्र जोशी आदि ने भी स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सुभाष चन्द्र गुप्ता, अजय कुमार गर्ग, रामनाथ शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, पवन गुप्ता, विपुल अग्रवाल, यशवीर खत्री, सुरेश शर्मा काके, कृष्णनाथ दरोगा, कुलदीप कौशिक, ईश्वरचन्द, सुरेन्द्र, कमल मल्होत्रा, अनिल खन्ना आदि के अलावा श्री स्वामी भूमानन्द चिकित्सालय के संयुक्त सचिव देवराज सिंह तोमर, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.आकाश जैन, डाॅ.ए.के. सिंह, डाॅ.मौसम जैफरीन, डाॅ.मौहम्मद सईद, प्रशासक दिलजो थाॅमस, नर्सिंग सुपरिन्टेडेन्डेट जाॅएल थाॅमस, श्री स्वामी भूमानन्द काॅलेज आॅफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या प्रो.एस. एंग्यारकन्नी, उप-प्रधानाचार्या रुचि, नर्सिंग लेक्चरर, मनजीत कौर, अचर्ना शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *