कन्या पूजन से प्रसन्न होकर मनोवांछित फल प्रदान करती है मां भगवती- महंत रोहित गिरी
हरिद्वार 30 मार्च। राम नवमी के अवसर पर नील पर्वत स्थित सिद्ध स्थल मां चंडी देवी मंदिर के प्रांगण में बालस्वरूप कन्याओं का पूजन किया गया। महंत रोहित गिरी महाराज ने कन्याओं को माता की चुनरी ओढाकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जन जन के राज्य हैं। प्रत्येक भारतवासी के हृदय में विराजमान है। भगवान श्रीराम का जीवन हमें सत्य के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है। हम सभी को उनके आदर्श पूर्ण जीवन से सीख लेकर अपने परिवार और समाज के प्रति समर्पित रहते हुए राष्ट्र को उन्नति की ओर अग्रसर करने में सहायक बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल कन्यायें साक्षात मां भगवती का स्वरूप है जिनके पूजन से देवी मां अत्यंत प्रसन्न होती है। और अपने भक्तों पर सदैव कृपा बरसाती है। हम सभी को बालिकाओं के संरक्षण, संवर्धन के प्रति जागृत रहकर उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। आज समाज के प्रत्येक वर्ग में बालिकाये बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ले रही है और समाज और देश का नाम रोशन कर रही हैं। मां भगवती भक्तों की सूक्ष्म आराधना से प्रसन्न होकर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करती है। चंडी देवी मंदिर आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं माता पूर्ण कर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करती है। हम सभी को नवरात्र में सात्विक रूप से विधान पूर्वक मां की आराधना करनी चाहिए। जगत जननी मां भगवती अत्यंत सौम्य एवं कृपा का सागर है। जिनकी शरण में आने वाले श्रद्धालुओं का कल्याण स्वयं ही निश्चित हो जाता है। इस अवसर पर पंडित पंकज रतूड़ी, पंडित देशवाल शास्त्री, पंडित राजेश कुकशाल, पंडित नवल किशोर, पंडित अमित बेलवाल, पंडित रोहित डबराल, पंडित मनमोहन कंडवाल, विशाल कश्यप, सुनील कश्यप, मोहित राठौर, पंडित बैजनाथ भट्ट, अवनीश त्रिपाठी, त्रिलोक शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।