Dharm

महाकुंभ मेले में बेहतर साबित होगी ई पास सुविधा-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी

राकेश वालिया

हरिद्वार, 19 सितम्बर। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेले को संपन्न कराने में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में सम्मिलित किए जाने को लेकर ई पास की सुविधा को लागू किया जा रहा है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ई पास की सुविधाएं लेने के लिए सोशल मीडिया व सरकार की वेबसाईट की जानकारियां समय समय पर लेनी होंगी। सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों पर अमल करते हुए महाकुंभ मेले में सुविधाजनक रूप से पहंुचे। उन्होंने कहा कि ई पास की सुविधा कोरोना काल में बेहतर साबित होगी। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधाएं नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की वेबसाईट को समय समय पर श्रद्धालुओं को अवलोकन करना होगा। जिन नियमों में बदलाव हो उसकी जानकारी अर्जित करनी होगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला लाखों करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का पर्व है। कोरोना के चलते कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं। लेकिन सरकार कार्ययोजनाएं तैयार कर श्रद्धालुओं को सुविधा देने से पीछे नहीं हट रही है। ई पास से उत्तराखण्ड में प्रवेश करने वाले यात्री श्रद्धालुओं का डाटा भी सुरक्षित रहेगा। सरकार कोरोना से लड़ने के लिए कई तरह के तरीको को अपना रही है। सरकार का सहयोग हमे नियमों का पालन करते हुए करना होगा। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि महाकुंभ मेले के संपन्न होने में अभी समय भी बचा हुआ है। उस समय किस तरह की परिस्थितयां बनेंगी। सरकार को इस पर भी फोकस करना होगा। ई पास श्रद्धालुओं को सुविधाजनक रूप से प्राप्त होना चाहिए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी को कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को देखते हुए संत महापुरूषों को दिशा निर्देश जारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *