Dharm

अंबानंद गिरी महाराज को विधि विधान के साथ जूना अखाड़े ने बनाया महामंडलेश्वर

कुंभ नगरी हरिद्वार में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा सिद्ध पीठ माया देवी मंदिर के प्रांगण में तीन महामंडलेश्वरो का पट्टाभिषेक संपन्न हुआ। इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने पट्टाभिषेक विधि विधान के साथ तीनों महामंडलेश्वरो को मंत्र देकर दीक्षित किया और साथ ही शुभकामनाएं भी दी। गुरुवार प्रातः माया देवी मंदिर प्रांगण में पट्टा अभिषेक का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें तीन महामंडलेश्वर को जिसमें हिमालयन योगी वीरेंद्र आनंद गिरि महाराज ,गुजरात की साध्वी अंबिका आनंद महाराज व रोहतक हरियाणा के करन पुरी महाराज को पूरे विधि विधान के साथ हरिद्वार में हो रहे कुंभ के दौरान पट्टाभिषेक कर महामंडलेश्वर के पद पर आसीन किया।
जूना अखाड़ा की पेशवाई के दौरान महामंडलेश्वर अम्बानंदगिरी जी श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा से वार्ता में उन्होंने बताया की महामंडलेश्वर पद पर आसीन होकर मुझे जो जिम्मेदारियां मिली है मैं उसको भली-भांति निभाऊंगी अपने सनातन धर्म का हमारे देश में प्रचार प्रसार करूंगी। और सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करूंगी। परमार्थ के काम में मुझे अत्यधिक आनंद मिलता है और साथ ही यह भी कहा कि लोगों में सनातन धर्म के प्रति जागरूक होना अनिवार्य है। देश के कुछ असामाजिक तत्व दो जो सनातन धर्म का दुष्प्रचार कर रहे हैं। उनके अंदर भी सनातन धर्म को लेकर आस्था जगे यही मेरा प्रयास होगा। अपने सनातन धर्म को लेकर इसी के साथ कुंभ भी बहुत दिव्य और भव्य होगा। जिसमें सनातन संस्कृति का महत्त्व दुनिया में देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *