Crime

कनखल क्षेत्र से कार चोरी व लोगों के मोबाइल में झपटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

  • गौरव कुमार
  • पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में कार चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उससे चोरी की कार बरामद कर ली है। वहीं पुलिस ने सड़क चलते लोगों से मोबाइल फटने वाले दो शातिर झपटमारो को भी गिरफ्तार किया है। जबकि इनका एक साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिनके कब्जे से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों को अब पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है। हरिद्वार में पिछले कुछ दिनों से वाहन चोरों के साथ-साथ सड़क चलते लोगों से मोबाइल फटने की घटनाओं में भी तेजी से इजाफा हुआ है। इन आरोपियों ने पुलिस की नींद उड़ाई हुई है। 2 दिन पूर्व एक वाहन चोर ने कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी कार पर हाथ साफ कर दिया था। जिसमें मोहित भट्ट ने कनखल थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर रुद्रप्रयाग से कार चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कार बरामद कर ली है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह कार मोहित को कुछ साल पहले बेच दी थी, लेकिन मोहित ने कार को अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं कराया था। इस कार की एक चाबी भी उसने मोहित को नहीं दी थी। इस चाबी से ही उसने मोहित के घर के बाहर से कार को चोरी किया था। आरोपी पहाड़ों में शराब तस्करी का काम करता है और वह इस कार से भी शराब तस्करी की योजना बना रहा था। यदि कार पकड़ी भी जाती तो उसके पास कहने को होता कि उसने तो कार बेच दी थी और अब वह कार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ उसकी सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया। वहीं पुलिस ने सड़क चलते लोगों से मोबाइल छीनने के तीन आरोपियों में से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।पकड़े गए दोनों आरोपी लक्सर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। इनके पास से झपटे गए मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद हुई है।जबकि इनका एक साथी अभी भी फरार है।

क्या कहती हैं एस पी क्राइम
कनखल थाने में पत्रकारों से बात करते हुए एसपी क्राइम रेखा यादव ने कहा कि 2 दिन पहले एक कार चोरी का मुकदमा सामने आया था। जिसमें तत्काल टीमों का गठन कर चोरों की तलाश में लगाया गया था। सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि एक अभियुक्त द्वारा गाड़ी को चुराया गया है । उसे ट्रेस करते हुए हमारी टीम रुद्रप्रयाग पहुंची जहां उसे पकड़ने पर पता चला कि चोर गाड़ी का ओरिजिनल मलिक था और 2018 में उसने गाड़ी कनखल के रहने वाले एक व्यक्ति को भेजी थी, लेकिन गाड़ी के कागजात अभी भी आरोपी के नाम पर ही चल रहे थे। उस गाड़ी की एक चाबी आरोपी के पास ही रखी थी। इसी का फायदा उठाकर अभियुक्त ने गाड़ी को यहां से चुरा लिया। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम भी दिया गया है पता चला है कि इसके खिलाफ पूर्व में भी शराब सप्लाई के मुकदमा पंजीकृत हैं। रेखा यादव ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कुछ बाइक सवार झपट मार लोगों का मोबाइल झपट रहे थे। चेकिंग के दौरान दो युवक पुलिस ने पकड़े हैं जो इन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इनके पास से दो मोबाइल व कुछ पैसा बरामद हुआ है।अब इनकी अपराधी कुंडली निकाली जा रही है। अभी तक यह पता चला है कि इनके खिलाफ पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी देहात क्षेत्र के रहने वाले हैं। शहर की गलियों में यह मोबाइल झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *