Crime

श्यामपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी, प्रशासन मौन





हरिद्वार। श्यामपुर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल लगातार जारी है। ग्रामवासियों के विरोध के बावजूद खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि सूरज उगते ही खनन का अवैध खेल बदस्तूर जारी कर दिया जाता है। सूत्रों के अनुसार श्यामपुर के सज्जनपुर पीली क्षेत्र में अवैध रूप से बड़े-बड़े गड्ढे कर खनन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत की भूमि पर प्रशासन की बिना अनुमति के बड़े-बड़े डंपरों से खनन सामग्री को ढोया जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। बड़े-बड़े गड्डो के कारण किसी भी समय कोई हादसा अथवा घटना घटित हो सकती है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कुछ समय पूर्व भी खनन माफियाओं द्वारा बैरागी कैंप क्षेत्र में अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा था लेकिन मातृ सदन के विरोध के बाद कोर्ट के आदेश पर अवैध खनन का खेल बंद हुआ था। ग्रामवासियों ने बताया कि खनन माफिया ग्राम पंचायत की भूमि पर समय-समय पर रात के अंधेरे में और सुबह-सुबह अवैध खनन कर गंगा का सीना चीर रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। गांव के बीच से डंपर चालक तेज स्पीड से गाड़ी को निकालते हैं जिससे कि हादसों का खतरा बना रहता है। गंगा में बने गहरे गड्ढे भी घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। शासन प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

वही सज्जनपुर पीली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि भैंसा बुग्गियों द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व सर्वे के लिए वन विभाग की टीम आई थी। उन्होंने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *