विक्की सैनी
हरिद्वार। एक होटल में रंगरेलियां मनाते हुए पुलिस ने दो युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आपस में प्रेमी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर परिजनों को सूचना दी है। जबकि नियमों का पालन ना करने पर होटल संचालक पर पुलिस एक्ट के तहत जुर्माने की कार्रवाई की गई है।
रविवार को नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवमूर्ति की गली स्थित होटल में कुछ युवक और युवतियां अश्लील हरकतें कर रहे हैं। इस पर मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंच गए। होटल की तलाशी लेने पर दो कमरों में पुलिस को प्रेमी युगल मिले। पुलिस के मुताबिक एक ने अपना नाम गौरव पुत्र ओमवीर निवासी रामपुरी मुजफ्फरनगर बताया। जबकि गौरव के साथ मिली महिला जगजीतपुर की रहने वाली है। कुछ समय पहले ही महिला की हरिद्वार में शादी हुई थी। दूसरे कमरे में पुलिस को सिडकुल में काम करने वाली लखीमपुरखीरी यूपी निवासी एक युवती सिडकुल रावली महदूद निवासी युवक अमन कुमार पुत्र ओमपाल के साथ मिली है। आरोप है कि चारों रंगलेरियां बना रहे थे। पुलिस ने सभी के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए गिरफ्तार कर लिया है। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। होटल संचालक का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। इसकी पुष्टि कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने की है।
