हरिद्वार, 12 नवम्बर। आबकारी विभाग की टीम ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि कनखल थाना क्षेत्र की रविदास बस्ती निवासी सुंदरी नामक महिला काफी समय से शराब की तस्करी कर रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए महिला को देसी शराब के लगभग 15 पव्बौ के साथ गिरफ्तार कर लिया है। लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
