Crime

जय मां मिशन की संपत्ति कब्जाने की कोशिशों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा -साध्वी जीवन ज्योति मां

हरिद्वार, 25 अक्टूबर। जय मां मिशन के संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज की शिष्य साध्वी जीवन ज्योति एवं साध्वी पूजा ज्योति महाराज ने जय मां आश्रम की संपत्ति पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की नियत एवं दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। प्रेस को जारी बयान में साध्वी जीवन ज्योति मां ने कहा कि जय मां मिशन प्रारंभ से ही सेवा प्रकल्पकों के माध्यम से समाज की सेवा करता रहा है और आश्रम की विभिन्न शाखाएं पूरे देश में भली-भांति संचालित हो रही है। लेकिन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज के ब्रह्मलीन हो जाने के बाद में जय मां मिशन से जुड़े कुछ लोग बुरी नीयत से आश्रम की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। जिन्हें उनके मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। साध्वी पूजा ज्योति मां ने कहा कि जय मां मिशन एक पूर्णरूपेण धार्मिक संस्था है और भारत सहित पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति की एवं सनातन धर्म की पताका को फहरा रही है। उन्होंने कहा कि आश्रम की सभी शाखाओं का संचालन ज्योति मां अलग-अलग रूप में कर रही है और भली-भांति मिशन द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व जो जय मां मिशन से जुड़े हैं वह आश्रम की संपत्ति को कब्जाना चाहते हैं। शासन प्रशासन को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि धार्मिक संस्थाओं पर किसी प्रकार की कोई आंच ना आए। साध्वी शीतल ज्योति मां ने कहा कि धर्म पर कुठाराघात कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समय-समय पर असामाजिक तत्व धार्मिक संपत्तियों पर कब्जा करते रहे हैं। लेकिन जय मां मिशन के साथ में एक बड़ा जन समुदाय प्राचीन काल से ही जुड़ा है। जो भली-भांति आश्रम के सेवा प्रकल्पो में अपना योगदान देते आ रहे हैं। किसी भी असामाजिक तत्व को जय मां मिशन बर्दाश्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई भी करेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही जय मां मिशन की एक बैठक बुलाकर ऐसे असामाजिक तत्वों के प्रति कड़ा निर्णय लिया जाएगा। ताकि ऐसी नीयत रखने वाले लोगों को कड़ा सबक मिल सके। इस अवसर पर शरण ज्योति मां, तरुण ज्योति मां, दिव्य ज्योति मां, शरद ज्योति मां, परम ज्योति मां, अरुण ज्योति मां, प्रकाश ज्योति मां, ठाकुर मानसिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *