Crime

जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष ने लगाया संत पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

राकेश वालिया

हरिद्वार, 20 दिसंबर। जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने एक संत पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज करने की मांग की है। कनखल थाने में तहरीर देते हुए जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने बताया कि 19 दिसंबर की रात कनखल स्थित निर्मल संतपुरा के महंत जगजीत सिंह ने उन्हें फोन पर धमकाते हुए कहा कि यदि उनके खिलाफ समाचार प्रकाशित किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। महंत जगजीत सिंह ने धमकाते हुए यह भी कहा कि जो भी उनके खिलाफ अखबार या पोर्टल पर प्रचार करेगा उसे जान से मार दिया जाएगा। राकेश वालिया ने पुलिस को बताया कि धमकी मिलने के बाद से वे भारी मानसिक तनाव में हैं तथा खतरा महूसस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जबकि वे सदैव ही संत महापुरूषों व आश्रम अखाड़ों के धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समाचार प्रकाशित करने में सहयोग करते हैं। लेकिन संत जगजीत सिंह ने बिना वजह फोन पर अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि निर्भीकता से पत्रकार समाचार संकलन का काम करते हैं। लेकिन कुछ लोगों द्वारा पत्रकारों के समाचार छापने पर आपत्ति प्रकट करने का यह कोई तरीका नहीं हैं। संत की वाणी हमेशा ही समाज का मार्गदर्शन करने का काम करती है। लेकिन संत जगजीत सिंह ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर संत महापुरूषों का भी अपमान किया है। जिला प्रैस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रधान ने कहा कि एक प्रमुख संत द्वारा राकेश वालिया जैसे वरिष्ठ पत्रकार व मिलनसार व्यक्ति को धमकी देना निंदनीय है। मोहन राजा, नवीन अग्रवाल, मोहित शर्मा, विक्की सैनी, केशव कुमार, मुस्कान नेगी, सनोज कश्यप, मनोज कश्यप, मुमताज आलम, नौशाद खान, राजेश कुमार, अमरीश कुमार, संजय बंसल, अर्चना धींगड़ा, मीरा कटारिया आदि पत्रकारों ने भी राकेश वालिया को धमकी दिए जाने की निंदा करते हुए गिरफ्तारी की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *