Crime

सिंचाई विभाग की कार्यवाही से भड़के बैरागी संत

बैरागी संतो के साथ दोगला व्यवहार कर रहा शासन-प्रशासन – बाबा हठयोगी

संपूर्ण बैरागी कैंप क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए प्रशासन – श्रीमहंत विष्णु दास

संतो ने बैरागी कैंप में बैठक कर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार 1 फरवरी। सिंचाई विभाग द्वारा बैरागी कैंप से बैरागी अखाड़ों के अतिक्रमण हटाने को लेकर बैरागी संतों में रोष बना हुआ है। बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में बैरागी संतो ने बैठक कर अपना विरोध दर्ज कराया। बैठक के दौरान बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि शासन-प्रशासन बैरागी संतो के साथ दोगला व्यवहार कर रहे हैं। मात्र अखाड़ों को निशाना बनाकर अतिक्रमण के नाम पर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जबकि संपूर्ण बैरागी कैंप क्षेत्र मेला भूमि है। जिसमें सिंचाई विभाग की मिलीभगत से ही हजारों पक्के मकानों का निर्माण अतिक्रमण कर बनाया गया है। जो सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिखाई नहीं देता। प्रशासन को संपूर्ण बैरागी कैंप क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर 1986 की स्थिति को बहाल करना चाहिए। यदि इसी प्रकार बैरागी कैंप की भूमि पर अतिक्रमण होता रहा तो भविष्य में मेला भूमि बचेगी ही नहीं। श्रीमहंत विष्णु दास महाराज ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी आंख मूंदकर संपूर्ण मेला क्षेत्र में अतिक्रमण करवा रहे हैं। जिस कारण बड़ी संख्या में बैरागी कैंप की भूमि पर आबादी स्थापित हो चुकी है। अखाड़ों की भूमि पर कोई भी पक्का निर्माण नहीं किया गया है। बावजूद इसके सिंचाई विभाग मात्र अखाड़ों को ही निशाना बना रहा है। बैरागी संत इसके लिए अपना विरोध दर्ज कराएंगे और आगे की रणनीति बनाकर मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के सचिव महंत गोविंद दास महाराज ने कहा कि प्रशासन बैरागी संतो के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ संत समाज अपना विरोध दर्ज कराएगा। बैरागी कैंप क्षेत्र अनादि काल से बैरागी संतों के लिए आरक्षित भूमि रही है। जिसका शासन प्रशासन के पास भी प्रमाण मौजूद है। प्राचीन काल से ही बैरागी अखाड़ों की छावनी बैरागी कैंप मेला क्षेत्र में लगती चली आ रही है। सिंचाई विभाग के अधिकारी बार-बार बैरागी संतो को ही परेशान कर रहे हैं। जबकि बड़े स्तर पर मेला क्षेत्र में लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पक्के घर बना लिए गए हैं। जिनको तोड़ने में सिंचाई विभाग नाकाम साबित हो रहा है। इन निर्माणों की संख्या सिंचाई विभाग की मिलीभगत से लगातार बढ़ती ही जा रही है। कोर्ट के आदेशों की अवहेलना भी सिंचाई विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। संत समाज दोगला व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगा। और रणनीति बनाकर इसके खिलाफ आंदोलन करेगा। इस दौरान महंत बिहारी शरण, महंत सूरज दास, महंत प्रह्लाद दास, महंत प्रेमदास, महंत प्रमोद दास, महंत अंकित शरण, महंत अगस्त दास, महंत सिंटू दास, पुजारी पवित्र दास सहित कई संत महंत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *